मंदिर में पुजारी की लाश मिलने से सनसनी, यूपी के सीतापुर में मौत का अजीब मामला, हत्या की आशंका

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में एक मंदिर से बुधवार को एक पुजारी का शव बरामद किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 3:10 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंदिर के अंदर पुजारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीमों की अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। जिले के महमूदाबाद इलाके में एक मंदिर से बुधवार को एक पुजारी का शव बरामद किया गया।  

नहीं मिले चोट के निशान

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना गांव मल्लपुर की है और मृतक की पहचान विजय दास (50) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

क्या है पुजारी की मौत का राज़

पुलिस अफसरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि दास अपने परिवार से दूर मंदिर में रहते थे। दास के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और कहा कि चूंकि वह एक आरटीआई कार्यकर्ता थे, ऐसे में प्रभावशाली लोग उन्हें मारना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

    follow google newsfollow whatsapp