UP Crime News: अमेठी जिला मुख्यालय की अमेठी थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गौरीगंज के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के अर्दली का शव मिलने के मामले का पर्दाफाश करते हुए उसके बेटे और दामाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मिलकर अर्दली की हत्या कर दी थी।
अमेठी में एसडीएम के अर्दली का कत्ल, जमीन के लिए हत्या, कत्ल के इल्जाम में बेटा और दामाद गिरफ्तार
UP Crime: गौरीगंज के एसडीएम के अर्दली का शव मिलने के मामले का पर्दाफाश करते हुए उसके बेटे और दामाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 8:45 PM)
अर्दली का शव मिलने से सनसनी
ADVERTISEMENT
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि महिमापुर गांव के शिव शंकर पांडेय गौरीगंज के उपजिलाधिकारी के यहां अर्दली थे और उनका शव एक जनवरी को ताला रेलवे स्टेशन के पास मिला था। उनके अनुसार शव पर चोट के गंभीर निशान मिले थे। कुमार ने बताया कि अमेठी के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी को घटना की जांच सौंपी गयी थी जिन्होंने जांच में पाया कि शिव शंकर पांडेय के बेटे अर्पित पांडेय ने अपने बहनोई अनुराग तिवारी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी।
जमीन के लिए पिता की हत्या
एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया। एएसपी ने घटना का कारण पिता-पुत्र के बीच जमीनी विवाद बताया है। उन्होंने कहा कि अर्दली की हत्या में प्रयोग की गयी लोहे की पाइप और बाइक भी बरामद कर ली गयी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT