साली के इश्क में पागल जीजा, दीवानगी में की साली की हत्या, जीजा के इश्क की खूनी कहानी

UP Crime News: सहारनपुर में सनकी जीजा ने कराया अपनी ही साली का मर्डर, जीजा ने कहा तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

03 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 3 2023 5:30 PM)

follow google news

Saharanpur Crime News: सहारनपुर में गांव चालाकपुर में शादीशुदा जीजा ने अपनी ही साली का मर्डर करवाया. दरअसल, जीजा के अपने ही साली से प्रेम-प्रसंग थे. जीजा अपनी साली से निकाह करना चाहता था. जिसके बाद जीजा ने साली को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जीजा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिए है. अभी तक तीन आरोपी फरार चल रहे है.

आरोपियों ने गोली मारकर की हत्या

बता दें कि 24 अक्टूबर की रात को गांव चालाकपुर निवासी महकारा पुत्री मुशर्रफ की घर में घुसकर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही जांच में पता चला है कि महकारा के जीजा तौकीर और उसके दोस्त रहमान निवासी गांव बड़कला थाना फतेहपुर का नाम सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने तौकीर से पुछताछ के आधार पर हत्या की सुपारी लेने वाले बदमाश शोएब निवासी खाताखेड़ी, नौशाद निवासी कुतुबपुर सरसावा, हुसैन व अलसमद मोहल्ला हजारा सरसावा, हसीन निवासी ओल्ड मिद्दा नगर कोतवाली यमुनानगर को गिरफ्तार किया, जबकि रहमान, तालिब और पप्पू फरार हो गए. आरोपियों के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस, चार मोबाइल फोन, तीन बाइक बरामद हुई हैं.

बदमोशों को दिए 2 लाख 90 हजार

जांच में पता चला है कि महकारा कुछ समय के लिए अपने जीजा के घर पर रुकी थी. जहां जीजा के अपनी साली के साथ प्रेम-संबंध हो गए थे. जीजा साली से निकाह करना चाहता था. लेकिन जब ससुरवालों ने और साली ने शादी से मना किया तो जिसके बाद जीजा ने ठान लिया कि महकारा उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा. इसी के चलते उसने अपने दोस्त रहमान के साथ बदमाशों को दो लाख 90 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. 

अपनी साली से वीडियो कॉल की 

जीजा ने साली को मारने से पहले पूरी प्लानिंग की थी. घटना से पहले उसने अपनी साली से वीडियो कॉल की थी. जिसके बाद उसने शोएब को बताया कि उसकी साली घर में कहां सो रही है और उसने कैसे कपड़े पहने हैं. तब, शोएब, नौशाद, अलसमद, हुसैन, हसीन गांव पहुंचे. दो आरोपी बाहर खड़े रहे. जिसके बाद शोएब ने महकारा की गर्दन पर गोली मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया. आरोपी तौकीर बिलासपुर में एक मदरसे में इमाम है. जल्द ही महकारा की शादी होने वाली थी.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp