यूपी के मुर्दाघर में महिला की लाश को कुतर गए चूहे, परिजनों का हंगामा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के शवगृह में रखे एक महिला के शव को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जांच जारी

जांच जारी

06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 8:15 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के शवगृह में रखे एक महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला। परिजनों ने लाश देखी तो हंगामा शुरु हो गया। चूहों के लाश कुतरने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है और जांच की जा रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ इम्तियाज अहमद ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैलार की महिला अनुभा यादव (21) ने दो दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रात करीब 11 बजे बिना शव को बिना सील किये शवगृह में रखवा दिया और इसी दौरान शव के चेहरे को चूहों ने कुतर दिया। तीन दिसंबर को पोस्टमार्टम से पहले परिवार के सदस्यों, पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने शव पर काटने के निशान देखे थे। इसके बाद मृतक की मां ने शव को संभालने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

शव के चेहरे को चूहों ने कुतरा

इस जांच समिति में दो चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष अग्निहोत्री और डॉ आर.एन. सोनी शामिल किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp