एक गर्लफेंड दो आशिक, गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर हत्या की, अलीगढ़ में अजीब रिश्तों की कहानी

UP Crime Aligarh: अलीगढ़ में एक दोस्त ने उतारा दूसरे दोस्त को मौत के घाट, एक ही लड़की से दोनों करते थे प्यार।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 6:50 PM)

follow google news

अलीगढ़ से अकरम ख़ान की रिपोर्ट 

UP Crime Aligarh: अलीगढ़ के देहली गेट थाना इलाके के आदर्श नगर इलाके में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. दरएसल, यह मामला प्यार प्रसंग का बताया जा रहा है जहां दोनो दोस्त एक ही लड़की से प्यार करते थे. जिसकी वजह से दोनो के बीच  कुछ दिन पहले भी जमकर मारपीट हुई थी।

एक फूल दो माली वाली कहानी

बताया जा रहा है कि बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन लड़के बात कर रहे थे कि तभी अचानक से दो लड़के आए और आर्यन को पहले चांटा मारा और फिर उसके बाद गोली मारकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। 

दोस्त गोली मारकर मौके से फरार 

पुलिस अफसरों के मुताबिक. जिसके बाद इलाज के टाइम ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया देहली गेट थाना इलाके के आदर्श नगर में एक युवक ने आने ही परिचित दूसरे युवक को गोली मार दी है। जिसके बाद घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Note: ये खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp