दो पक्षों के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग की हत्या, बदायूं में पीट-पीटकर मार डाला

UP Crime: बदायूं जिले में हजरतपुर में बच्चों के बीच झगड़े के बाद उपजे विवाद में बीच-बचाव करने गए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

08 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 8 2023 4:55 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी के बदायूं जिले में हजरतपुर थानाक्षेत्र के असफपुर गांव में बच्चों के बीच झगड़े के बाद उपजे विवाद में बीच-बचाव करने गए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा गया जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। एक पक्ष ने बुजुर्ग पर लाटी डंडों से हमका कर दिया।

65 साल के बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा गया

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात गांव में खेलते समय बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद दो समूह से लोग आमने-सामने आ गए और लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस बीच, बुजुर्ग रामशरण विवाद हल करने गए लेकिन उन पर तीन लोगों ने लाठी से हमला कर दिया।

बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

इस जानलेवा हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp