नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
नए साल पर नोएडा में होगी सख्ती, शराब पीकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए
UP Crime News: नए साल को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की।
ADVERTISEMENT
फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस
27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 7:10 PM)
Noida News: नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। नोएडा के कई सड़को का डायवर्जन किया जाएगा। 31 दिसंबर को नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान नोएडा के मॉल, बाजार और अन्य जगहों पर किसी तरह की ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिन जगहों पर नोएडा शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है उनमें सबसे पहले स्थान पर सैक्टर 18 में किया गया डायवर्जन है। एडवायजरी के मुताबिक:
ADVERTISEMENT
1- नववर्ष के उपलक्ष्य में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सैक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर जा सकेंगे।
2- अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे।
3- नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक/मेट्रो स्टेशन सैक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सै0-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टाईंग की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस करेगी।
4- गुरूद्वारा सैक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सैक्टर 18 में जाने वाले दोनों कटांे को बन्द किया जायेगा।
5- मेट्रों सैक्टर-18 के नीचे से सैक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बन्द किया जायेगा, इस कट से सैक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा।
6- सैक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कटों को बन्द रखा जायेगा, इन कटों कोे सैक्टर-18 से निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जायेगा।
7- रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गन्तव्य को जा सकेंगे।
8- सोमदत्त टावर से सैक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गन्तव्य को जा सकेगें।
9- जरूरत पड़ने पर पडने पर सेैक्टर-17,18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बन्द किया जायेगा।
10- एच0डी0एफ0सी0 बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नही जाने दिया जायेगा।
11- सैक्टर-18 बिजलीघर तिराहा से सैक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इस मार्ग को केवल सैक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों हेतु ही खोला जायेगा।
12- समय शाम 4 बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक सैक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जायेगा।
13- नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस करेगी।
जीआईपी गार्डन गेलरिया नोएडा का वो इलाका है जहां नए साल की सबसे ज्यादा पार्टियां होती हैं। यहां दर्जनों नाइट क्लब हैं। यहां पुलिस ने नए साल की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। यहां इन रास्तों पर डायवर्जन रहेगा:
13- सैक्टर 37 की ओर से आकर जीआईपी/गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर बनी पार्किंग में वाहन खडा कर जा सकेंगे।
14- जीआईपी/गार्डन गलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टाईंग की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से प्रवर्तन कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस करेगी।
इसके अलावा लॉजिक्स सिटी सेन्टर के पास डायवर्जन किया जाएगा। पुलिस की जारी की गई एडवायजरी के मुताबिक:
15- वाहन चालक लॉजिक्स मॉल पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खडा कर जा सकेंगे।
16- लॉजिक्स मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर लॉजिक्स तिराहा से सैक्टर 31.25 चौक की ओर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
17- लॉजिक्स मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टाईंग की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से प्रवर्तन कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जायेगा।
पुलिस के मुताबिक स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के आसपास भी पुलिस तैनात रहेगी। यहां पुलिस ने ये इंतजाम किए हैं:
18- वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खडा कर जा सकेंगे।
19- स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर हाजीपुर चौक व लोटस ब्लू वर्ड तिराहा से यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
20- स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टाईंग की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से प्रवर्तन कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा।
एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क सैक्टर 137 के पास भी डायवर्जन रहेगा। पुलिस अफसरों के मुताबिक:
21- वाहन चालक एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क में स्थित पार्किंग में वाहन खडा कर जा सकेंगे।
22- एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन/टाईंग की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
नोएडा एक्सटेंशन की बात करें तो गौर सिटी के पास भी डायवर्जन किया गया है इसके मुताबिक:
23- वाहन चालक किसान चौक के आस-पास स्थित मॉल के अन्दर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे।
24- सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में वाहन खडा पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन/सीज/टाईंग की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से ट्रैफिक पुलिस प्रवर्तन कार्यवाही करेगा।
नए साल में ग्रेटर नोएडा के जगतफार्म के पास डायवर्जन रहेगा। यहां:
25- जगतफार्म मार्किट में आने वाले वाहन चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खडा कर जा सकेंगे।
26- सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में वाहन खडा पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन/सीज की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से ट्रैफिक पुलिस प्रवर्तन कार्यवाही करेगी
इसी तरह ग्रेटर नोएअडडा के परीचौक और आस-पास भी ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक
27- वाहन चालक परीचौक के आस-पास स्थित अंसल/वेनिस मॉल के अन्दर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे।
28- सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में वाहन खडा पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन/सीज की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाईजर से ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की करेगी।
29- अंसल मॉल में आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग कर जा सकेंगे।
पुलिस अफसरों ने बताया कि परीचौक पर यातायात दबाव अधिक होने पर अल्फा गोलचक्कर एवं पी-03 गोलचक्कर से यातायात डायवर्ट किया जायेगा। 31- बाजारों, मॉल इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खडा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करे। वहीं अगर आपको ट्रैफिक से जुड़ी कोई समस्या हो तो आप नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर-9971009001 पर सम्पर्क कर मदद ले सकते है।
ADVERTISEMENT