Noida: श्रीकांत त्यागी को UP के इस पूर्व मंत्री से मिला था विधायक स्टीकर, गालीबाज ने किए ये खुलासे

UP Noida Shrikant Tyagilatest News : नोएडा के गालीबाज बीजेपी का कथित नेता श्रीकांत त्यागी को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने दिलाया था विधायक स्टीकर. पुलिस ने शुरू की जांच.

CrimeTak

09 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Noida ShriKant Tyagi News : नोएडा में महिला को गाली देने वाला नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद बड़ा राज सामने आया है. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दावा किया है कि श्रीकांत त्यागी को यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने उसे विधानसभा सचिवालय का स्टीकर दिला दिया था. वो स्टीकर श्रीकांत त्यागी से जब्त हुई एक कार पर लगा हुआ मिला था.

श्रीकांत त्यागी ने ये जानकारी खुद पुलिस की पूछताछ में दी है. जिसे लेकर नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि इस दावे की जांच की जा रही है. अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि श्रीकांत त्यागी के ड्राइवर ने कार की नंबर प्लेट पर यूपी सरकार का चिन्ह भी पेंट करा दिया था. इन आरोपों को देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच की जा रही है.

महिला से बदसलूकी पर मांगी माफी

Shrikant Tyagi News : जिस तरह से नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला से उसने बदतमीजी की है उस पर श्रीकांत त्यागी ने कहा है कि हां वो उसकी गलती थी. उसकी रौब झाड़ने की आदत लग चुकी थी. इसलिए उसने ये हरकत की थी. लेकिन उसके लिए अब वो माफी मांगता है. 9 अगस्त को हुई गिरफ्तारी के बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने आलोक सिंह ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने श्रीकांत त्यागी को पेश किया.

पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को नोएडा में हुई घटना वाले दिन वो काफी गुस्से में था. इस वजह से महिला से कहासुनी होने के बाद उसने ऐसी हरकत की थी. पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि उसे नोएडा पुलिस का डर था. इसलिए वो इधर-उधर भागकर ठिकाने बदल रहा था. अब पुलिस ने इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

0001 नंबर की गाड़ी खरीदने के लिए खर्च किए थे 1 लाख

Shrikant Tyagi : पुलिस की जांच में पता चला कि लोगों पर रौब झाड़ने और खुद को बड़ा नेता बताने के लिए श्रीकांत त्यागी अपनी गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर लेता था. उसकी सभी खास गाड़ियों का नंबर 0001 ही होता है. इस वीआईपी नंबर के लिए उसने 1 लाख रुपये तक खर्च किए.

5 अगस्त को हुई घटना के बाद श्रीकांत त्यागी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद ही उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. लेकिन वो बार-बार ठिकाने बदल रहा था. 3 दिनों तक उसने पुलिस को खूब चकमा दिया.

5 अगस्त को श्रीकांत त्यागी ने की थी बदसलूकी

Noida ShriKant Tyagi Latest News : श्रीकांत त्यागी की एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह मिला है. जिसे खुद बनवाकर वो अपनी गाड़ी पर लगा रौब झाड़ता था. बताया जाता है कि विधानसभा सचिवालय का स्टीकर दिलाने में उसकी मदद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने की थी. इसके पास कई लग्जरी गाड़ियां थीं. इसे गाजियाबाद से गनर भी मिले थे. जिसकी जांच अब की जा रही है.

बता दें कि 5 अगस्त को नोएडा सेक्टर-93 ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से श्रीकांत त्यागी ने बदसलूकी की थी. ये विवाद घर के बाहर पौधे लगाने को लेकर हुआ था. उसी दौरान श्रीकांत भड़क गया था और गाली-गलौज की थी. ये पूरी घटना का वीडियो बनाया गया था. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आरोपी फरार हो गया था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp