यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा पेपर लीक केस में नेचर वैली रिजॉर्ट का मालिक गिरफ्तार, पुलिस को मिली डीवीआर

UP Crime: यूपी पुलिस ने सतीश धनखड़ को गिरफ्तार कर सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्ज़े में ले लिया, पुलिस की टीम धनकड़ को लेकर यूपी रवाना हो गयी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

21 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 21 2024 6:30 PM)

follow google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी में कॉन्स्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ टीम ने नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ की टीम दोपहर बाद अचानक मानेसर सेक्टर 7 से सटे रिजॉर्ट में पहुंची।

पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी

पुलिस ने यहां से सतीश धनखड़ को गिरफ्तार कर सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्ज़े में ले लिया। पुलिस की टीम धनकड़ को लेकर यूपी रवाना हो गयी। गौरतलब है कि डीजीपी यूपी ने पहले ही प्रेस वार्ता के दौरान रिजॉर्ट मालिक की पेपर लीक मामले में संलिप्तता का खुलासा किया था।

पेपर लीक केस में नेचर वैली रिजॉर्ट का मालिक गिरफ्तार

हालांकि सतीश धनखड़ ने आज तक से बातचीत में कहा था के पेपर लीक मामले में उनकी कोई भूमिका नही है। लेकिन आज तक ने रिजॉर्ट में मौजूद उस ग्राउंड उसमें मौजूद वो पेड़ बिल्डिंग स्ट्रक्चर का खुलासा किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। वीडियो में कॉन्स्टेबल परीक्षार्थियों को लाया गया उन्हें उत्तर पुस्तिका बांटी गई थीं। 

    follow google newsfollow whatsapp