कौशांबी में पुरानी रंजिश को लेकर हुई पल्लेदार की हत्या, मृतक की चप्पल ने खोला हत्या का राज, तीन आरोपी अरेस्ट

UP CRIME MURDER NEWS: पुरानी रंजिश में पल्लेदार की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की थी और नहर में ले जाकर फेक दिया था।

आरोपी गिरफ़्तार

आरोपी गिरफ़्तार

09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 12:20 PM)

follow google news

कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

UP CRIME MURDER NEWS: यूपी कौशांबी जिले में पल्लेदार हत्याकांड का पुलिस ने नाटकीय ढंग से खुलसा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स मृतक की चप्पल पहनकर गांव घूमने निकल पड़ा। जब लोगो ने मृतक की चप्पल आरोपी के पैरों में देखी तो हैरान रह गए। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, तो हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में पल्लेदार की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की थी और नहर में ले जाकर फेक दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

घटना 20 सितंबर के सराय अकिल थाना क्षेत्र के टप्पा गांव के पास की है। मृतक मोहन लाल पल्लेदारी का काम करता था। मोहनलाल के पिता के मुताबिक रतऊ लाल ने बताया था कि बेटे और बहू गुड़िया देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह लकड़ी लेने चला गया। दूसरे दिन सुबह उसकी लाश टप्पा गाँव के पास एक सुखी नहर में खून से लतपथ मिला था। सूचना पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। भेजने के बाद पुलिस तफ़्तीश में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग रहा था।

इसी दौरान आरोपी इस्लाम ने बड़ी गलती कर दी, दरअसल इस्लाम मृतक मोहनलाल की चप्पल पहन कर घूमने निकल पड़ा। जब लोगों ने इस्लाम के पैरों पर नजर पड़ी चप्पल पर तो लोग हैरान रह गए। लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दी इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस्लाम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार इस्लाम हबीबुर रहमान और दिनेश ने मिलकर मृतक मोहनलाल को पुरानी रंजिश में लेकर विवाद हुआ था और मृतक उन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तब इसी बात को लेकर तीनो मिलकर कुल्हाड़ी और चक्कू से काटकर निर्मम हत्या की थी। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। जहां से उन्हें 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि थाना सराय के अंतर्गत मोहन नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी इसके संबंध में विवेचना के दौरान तीन व्यक्ति प्रकाश में आए हैं जिन्होंने उसकी हत्या की थी क्योंकि पूर्व में उनके द्वारा मृतक व्यक्ति और उसके परिवार द्वारा उनके ऊपर मुकदमा लिखाया गया था उसके रंजिशन इसलिए उसकी हत्या की थी। तीनों की गिरफ्तारी की गई है जेल भेजा गया है नियमानुसार विधि कार्रवाई की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp