यूपी के बदायूं में घर में सो रहे बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आधी रात में गोली मारकर हत्या

UP Crime Murder News: बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 5:30 PM)

follow google news

UP Crime Murder News: यूपी के बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अफसरों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में रक्षपाल (65) रोजाना की तरह अपने घर के बाहरी हिस्से में बने कमरे में सोए हुए थे तब ये वारदात हुई। 

घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या 

जानकारी के मुताबिक रात लगभग एक से डेढ़ बजे कुछ लोग रक्षपाल के कमरे में घुस आए। दरअसल रक्षपाल अपने घर के बाहर बने कमरे में सोया करते थे। रात के तीसरे पहर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते रक्षपाल पर हमला बोल दिया। ये हमलावर बंदूकों से लैस थे। 

हमलावर बंदूकों से लैस थे

रक्षपाल पर फायरिंग की गई और गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी। बदांयूं के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रक्षपालक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का नामजद केस दर्ज कराया है। ओपी सिंह ने कहा कि मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp