अलीगढ़ के मंदिर में पुजारी की हत्या, कातिलों ने गला दबाकर मार डाला

UP Murder News: अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र के नौगवा गांव में एक मंदिर से शनिवार सुबह 75 वर्षीय एक पुजारी का शव पुलिस ने बरामद किया। प

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 9:35 PM)

follow google news

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र के नौगवा गांव में एक मंदिर से शनिवार सुबह 75 वर्षीय एक पुजारी का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने शव की बरामदगी के बाद ग्रामीणों में किसी भी तरह के गुस्से को रोकने के लिए चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की।

पुलिस के मुताबिक पुजारी रामदास की गला दबाकर हत्या की गई है और बाद में हमलावरों ने उनके शरीर को जलाने का भी प्रयास किया। अलीगढ़ के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस संपत्ति के पहलू की संभावना सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp