यूपी के बदायूं में भाला घोंप कर घोड़ी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

UP Crime News: एक किसान के घर के दरवाजे पर बंधी पालतू घोड़ी की एक व्यक्ति ने भाला घोंपकर हत्या कर दी।

जांच जारी

जांच जारी

05 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 5 2023 11:45 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में एक किसान के घर के दरवाजे पर बंधी पालतू घोड़ी की एक व्यक्ति ने भाला घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घोड़ी मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घोड़ी पर भाले से कई प्रहार

पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि बताया कि थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दरावनगर के रहने वाले किसान सोहनपाल ने एक घोड़ी पाल रखी थी और रोजाना की तरह शुक्रवार की रात घोड़ी घर के दरवाजे पर बंधी थी। इसमें कहा गया है कि इस दौरान पास के गांव अहरुइया निवासी प्रकाश वहां पहुंचा और घोड़ी पर भाले से कई प्रहार करके भाग गया। उन्होंने कहा कि खून से लथपथ घोड़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घोड़ी से कैसी दुश्मनी?

सोहनपाल ने आरोप लगाया कि उसकी आरोपी प्रकाश से कोई भी रंजिश नहीं है, दोनों अलग गांव के रहने वाले हैं, बावजूद इसके उसने घोड़ी की हत्या कर दी। थाना कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि घटना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घोड़ी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp