UP Crime News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की आठ माह की बेटी को एक शख्स ने उठाकर पटक दिया जिससे उसकी (बच्ची की) मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रेहान खान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हरदोई जिले की वैशाली (27) बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर बैठी थी और उसकी आठ माह की बच्ची प्रीति उसके पास ही सो रही थी। उन्होंने बताया कि इसी बीच अशोक कुमार नामक एक व्यक्ति भी वहीं पर आकर बैठ गया।
युवक ने बच्ची को प्लेटफार्म पर उठाकर पटका, बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News: शाहजहांपुर में ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की आठ माह की बेटी को एक शख्स ने उठाकर पटक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 6:55 PM)
बच्ची को उठाकर जोर से जमीन पर पटका
ADVERTISEMENT
खान के मुताबिक कुछ देर बैठने के बाद उस शख्स ने प्रीति को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया जिसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौके से आरोपी गिरफ्तार
निरीक्षक ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। वहीं, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT