युवक ने बच्ची को प्लेटफार्म पर उठाकर पटका, बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News: शाहजहांपुर में ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की आठ माह की बेटी को एक शख्स ने उठाकर पटक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 6:55 PM)

follow google news

UP Crime News: शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला की आठ माह की बेटी को एक शख्स ने उठाकर पटक दिया जिससे उसकी (बच्ची की) मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रेहान खान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हरदोई जिले की वैशाली (27) बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर बैठी थी और उसकी आठ माह की बच्ची प्रीति उसके पास ही सो रही थी। उन्होंने बताया कि इसी बीच अशोक कुमार नामक एक व्यक्ति भी वहीं पर आकर बैठ गया।

बच्ची को उठाकर जोर से जमीन पर पटका

खान के मुताबिक कुछ देर बैठने के बाद उस शख्स ने प्रीति को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया जिसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौके से आरोपी गिरफ्तार

निरीक्षक ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। वहीं, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp