लखनऊ में लक्जरी एक्सयूवी सवार बदमाशों ने लूटे पांच लाख के अंडे, पांच अंडा लुटेरे गिरफ्तार

UP Lucknow Egg Robbery: एसयूवी सवार बदमाशों ने चालक और कंडक्टर को घेर लिया। ट्रक पर कब्जा कर लिया और दोनों की पिटाई करके अंडों से भरा ट्रक लूट लिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 3:05 PM)

follow google news

Lucknow Egg Robbery: लखनऊ में लग्जरी एसयूवी सवार बदमाशों ने अंडों की लूट को अंजाम दिया है। यह अंडे ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे। बदमाशों ने अंडो से भरा ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद ड्राइवर और उसके साथी को रास्ते मे फेंक कर लूट की घटना को अंजाम दिया। 

पांच लाख के अंडों की लूट

पुलिस में अंडा लूट की शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे एक अंडा कारोबारी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक बीती 19 जून को अंडे से लगा हुआ ट्रक ड्राइवर मोतीलाल और उसका साथी मुन्नालाल हरियाणा से अंडे की कैरेट लादकर ला रहे थे। इस दौरान लखनऊ की इटौंजा थाना क्षेत्र के पास लग्जरी एसयूवी सवार बदमाशों ने चालक और कंडक्टर को घेर लिया। ट्रक पर कब्जा कर लिया और दोनों की पिटाई करके अंडों से भरा ट्रक लूट लिया। 

लूट में अंडा कारोबारी शामिल

अंडा लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए हालांकि पुलिस ने इसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सिया है। हैरानी की बात ये है कि साजिश में एक अंडा कारोबारी फरीद ट्रेडर्स भी शामिल है। जबकि एक पैसे से टेंपो चालक मुमताज और मोबाइल रिपेयर करने वाला अजमत और सब्जी बेचने वाला सूफियान के साथ डाला चलाने वाला इस्तियाक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटे गए अंडों की कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp