बुजुर्ग महिला को लूटा, कत्ल कर लाश घर में दफ्ना दी, कब्र से बाहर निकली दो उंगलियों ने खोला ये राज़!

UP Crime News: बेटे सूफियान ने पड़ोसी कासिम के बंद घर में कूदकर देखा तो नई मिट्टी से घर  खुदा हुआ था जिसमे गौर से देखने पर मां की उंगलियां मिट्टी में दबी हुई दिखाई दीं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 3:00 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुजुर्ग महिला के कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां लूट के बाद वृद्ध महिला की हत्या की गई। इतना ही नहीं कातिल ने कत्ल के बाद बुजुर्ग महिला का शव घर में दफना दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में जुलाहन टोला में रहने वाले सुफियान अपनी मां के नसरीन के साथ रहते हैं। सूफियान एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी मां 10:00 बजे घर से किसी काम के लिए निकली थी और अचानक गायब हो गईं। 

लखनऊ में कत्ल की खौफनाक दास्तान

काफी कोशिशों के बाद भी जब कुछ पता ना चला सका ना ही कोई जानकारी मिली तो सूफियान ने पुलिस में शिकायत की और ये भी बताया कि मां पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति कासिम के घर जाया करती थी लेकिन पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने भी कुछ भी नही बताया उसके बाद बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मां की उंगलियां मिट्टी में दबी हुई दिखाई दीं

इस दौरान बेटे सूफियान ने पड़ोसी कासिम के बंद घर में कूदकर देखा तो नई मिट्टी से घर खुदा हुआ था जिसमे गौर से देखने पर मां की उंगलियां मिट्टी में दबी हुई दिखाई दीं। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना पर खुदाई शुरू की तो पाया मां का शव निर्वस्त्र बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

घर में दफ्न की बुजुर्ग की लाश

नसरीन के बेटे सुफियान के मुताबिक कासिम नशे का आदी था और मां की सोने की पायल और टॉप्स गायब है तो माना जा रहा है लूट करने के बाद कासिम ने मां की हत्या के बाद शव को घर में दफना दिया। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कासिम से पूछताछ की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp