शादीशुदा गर्लफ्रेंड के इश्क में पागल आशिक, बंदूक की नोक पर मायके से उठा ली गर्लफ्रेंड, फिर चली दनादन गोलियां

Love Murder: उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की गोली मार हत्या कर दी गई, दिलजला आशिक मायके से प्रेमिका को भगाकर ले जाना चाहता था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 6:50 PM)

follow google news

झांसी से प्रमोद गौतम की रिपोर्ट

UP Jhansi Murder: तारीख 22 फरवरी उत्तर प्रदेश के झांसी में रक्सा का खैरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पूरे इलाके में शोर उठा कि किसी लड़के ने गोली चलाई है गोलीबारी में अंगद नाम के युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि गोली रीना के भाई अंगद को लगी जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रीना हाल ही में अपने मायके आई थी।

खैरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा

पुलिस ने जांच शुरु की तो पचा चला कि गोली चलाने वाले युवक का नाम जितेंद्र है। वो अपने एक साथी के साथ रीना के घर आया था और रीना के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल 22 साल के अंगद की अभी 15 दिन पहले शादी हुई थी। घर में उसकी बड़ी बहन रीना भी ससुराल से मायके आई हुई थी। तभी शुक्रवार को दो लोग जितेन्द और ब्रजकिशोर उनके घर आए। 

रीना के भाई की गोली मारकर हत्या 

जितेंद्र अंगद की बहन रीना को अपने साथ घर से भगा ले जाने की कोशिश करने लगा। इसकी जानकारी होने पर अंगद ने विरोध किया तो आरोपियों ने अंगद को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक अंगद की बहन रीना की शादी करीब 10 साल पहले एमपी के डबरा में संतोष नाम के युवक से से हुई थी। ससुराल में ही रीना के प्रेमसंबंध जितेन्द्र नामक युवक से हो गये थे। 6 फ़रवरी को रीना के भाई अंगद की शादी थी, जिसमें शामिल होने रीना मायके आई थी और शादी के बाद वापस चली गयी थी। इसके बाद एक रोज़ रीना अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ ससुराल से भाग गयी। दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश पुलिस ने दोनों को बरामद किया था। 

ससुराल में पड़ोसी से हुआ प्यार

रीना की बरामदगी के बाद रीना ने ससुराल ना जाकर मायके जाने की इच्छा जतायी थी। लिहाजा पुलिस ने उसे पिता के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार सुबह रीना का प्रेमी जितेन्द्र अपने दोस्त बृजकिशोर के साथ रीना के घर आ धमका। घर से रीना को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। यह देख भाई अंगद बीच में आ गया और बहन को ले जाने का विरोध किया। इसी बीच जितेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया और गोली रीना के भाई अंगद के सीने में जा लगी। गोली चलाकर भाग रहे प्रेमी जितेन्द्र व उसके साथी को गांव वालों ने दबोच लिया।

    follow google newsfollow whatsapp