UP Shocking Crime: जौनपुर के मड़ियाहूं इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक ही घर में पांच लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस टीम ने शवो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक नागेश विश्वकर्मा मडियाहूं इलाके में अपनी पत्नी राधिका, बेटी निकेता, बेटा आदर्श और तीन वर्षीय मासूम बेटी आयुषी के साथ रहते थे।
पति ने की पत्नी व तीन बच्चों की हत्या, खुद को लगाई फांसी, 5 लाशों का राज़ जानने में जुटी पुलिस
UP Shocking Crime: कमरे में नागेश की 34 साल की पत्नी राधिका के सिर पर सिलबट्टा से वार किया गया था और नागेश विश्वकर्मा फांसी पर लटका हुआ था।
ADVERTISEMENT
5 लाशों का राज़ जानने में जुटी पुलिस
05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 4:58 PM)
ADVERTISEMENT
क्या है पांच लाशों का राज़
पुलिस अफसरों ने बताया मृतक नागेश विश्वकर्मा के चचेरे भाई सोनू विश्वकर्मा ने पुलिस को जानकारी दी थी कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और जब दरवाजे को तोड़कर उस कमरे में प्रवेश किए और हालात देखकर डायल 112 को फोन किया था। उनकी सूचना पर पुलिस कप्तान और थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया देखा गया कि एक बेड पर दो बच्चियां और एक बच्चा का शव पड़ा था। कमरे में नागेश की 34 साल की पत्नी राधिका के सिर पर सिलबट्टा से वार किया गया था और नागेश विश्वकर्मा फांसी पर लटका हुआ था। शुरुआती जांच मे माना जा रहा है कि नागेस ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके खुद फांसी लगा ली है।
पूरे घर में मौत का खौफनाक मंजर
किसी की यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि अचानक यह घटना कैसे हो गई और एक हंसता खेलता परिवार समाप्त हो गया। यहां तक कि गांव के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नागेश विश्वकर्मा ने ऐसा क्यों किया यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मृत बच्चों में सबसे बड़ी बेटी निकिता 12 साल की थी बेटा आदर्श 7 साल और मासूम बेटी आयुषी 3 साल की थी।
ADVERTISEMENT