मुजफ्फरनगर में पत्‍नी की हत्‍या कर पति ने खुदकुशी की, दो पिस्टल से उलझी दो मौत की गुत्थी

UP Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

30 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 30 2023 2:05 PM)

follow google news

UP Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके के मखियाली गांव निवासी नसीम मलिक (26) की शादी पांच माह पूर्व गाजियाबाद के लोनी की नरगिस (25) के साथ हुई थी।

पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था

श्रीवास्तव के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जिसके निपटारे के लिए शुक्रवार की सुबह दोनों भोपा थाना क्षेत्र के ही गादला गांव निवासी सद्दाम के घर पहुंचे, लेकिन सद्दाम उन्हें नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहां पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा तो सद्दाम का पड़ोसी साबिर बीच-बचाव करने पहुंचा, जिसे नसीम ने गोली मार दी। 

पत्नी नरगिस की गोली मारकर हत्‍या 

हत्या केे बाद वहां भीड़ जुटने लगी तो पति-पत्‍नी बाइक से गांव से बाहर चले गये जहां नसीम ने पत्नी नरगिस की गोली मारकर हत्‍या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। श्रीवास्तव ने बताया कि दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल साबिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि घटनास्थल से दो पिस्टल बरामद की गयी हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp