आज़मगढ़ से राजीव कुमार की रिपोर्ट
तलाक-तलाक-तलाक और फिर हलाला, हलाला में करा दिया रेप, हलाला के बाद शादी करने से मुकर गया पति, केस दर्ज
UP Crime News: आजमगढ़ में हलाला के बाद निकाह से इनकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पुलिस ने पति, देवर, हलाला करने वाले बहनोई सहित 6 लोगों पर केस किया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
27 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 27 2023 7:25 PM)
UP Crime News: आजमगढ़ बिलरियागंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के रिकॉर्ड में पहली बार हलाला जैसे जघनन्य अपराध के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित महिलाके ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
हलाला के नाम पर रेप
पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि पीड़ित महिला मे बिलरियागंज थाने में यह शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक महिला की शादी सनव्वर से हुई थी। पति सनव्वर ने कुछ जदिन पहले गैर कानूनी तरीके से तीन तलाक दे दिया था। कुछ महीनों बाद ही पंचायत के फैसले पर दोनों पक्ष दोबारा निकाह के लिए राजी हो गए।
हलाला करवा कर मुकरा पति
मान्यताओं के अनुसार दोबारा निकाह के लिए युवती का हलाला किया जाना था। लिहाजा तय हुआ कि पीड़िता का हलाला बहनोई जफर से होगा। तारीख तय हो गई और पति के बहनोई जफर ने महिला का हलाला कर दिया। हैरत तब हुई जब हलाला में रेप करने के बाद युवती का पति और परिवार के लोगों ने निकाह करने से इनकार कर दिया। काफी प्रयासों के बाद जब पीड़िता निकाह के लिए दबाव डालने लगी जिस पर पति देवर जेठ और ससुर द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया।
तलाक तलाक तलाक और फिर हलाला
इतना ही नहीं पीड़िता के देवर ने उसके साथ कई बार छेड़खानी की और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता ने बिलरियागंज थाने में लिखित तहरीर दी जिसमें आपबीती का बयान करते हुए एक शिकायती पत्र दाखिल किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हलाला कर रेप करने वाले जफर को गिरफ्तार किया गया बाकी की तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT