बाँदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
नवम्बर में होनी थी शादी, लड़की शादी के गहने लेकर बॉयफ्रेंड संग हो गयी रफूचक्कर, मुकदमा दर्ज
UP CRIME NEWS: घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी, कार्ड भी छप रहे थे लड़की पड़ोस के रहने वाले प्रेमी संग भागी।
ADVERTISEMENT
Photo
24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 7:05 AM)
UP CRIME NEWS: यूपी के बांदा में एक युवती अपनी शादी से पहले Boy Friend संग फरार हो गयी। इतना ही नही घर में रखे शादी के गहने और नगदी भी ले गयी। युवती के परिजनों ने थाना पहुँचकर मामले की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सर्विलांश के माध्यम से ट्रेश करने में जुटी हुई है। आरोप है युवती अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करना चाहती थी। घर वाले राजी नही थे, इसलिए उसने शादी के पहले ऐसा कदम उठाया है। युवती की शादी 27 नवम्बर को तय थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT
युवती अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करना चाहती थी
मामला तिंदवारी थाना इलाके का है। जहां के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 27 नवम्बर को तय थी, घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी। कार्ड आदि भी छप रहे थे लेकिन पड़ोस के रहने वाला एक युवक के साथ मेरी बहन भाग गयी है। लड़की अपने साथ शादी के जेवर और घर मे रखे एक लाख रुपये भी साथ ले गयी है।
शादी के जेवर और घर मे रखे एक लाख रुपये समेत फ़रार
लड़की की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कौशल सिंह ने बताया कि एक युवक ने अपनी बहन के लापता होने की शिकायत की है, जिस पर आरोपी युवक पर तत्काल केस दर्ज किया गया है। लड़की की जल्द बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं, बरामद होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT