गाजीपुर से विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट
बेटे की हत्या की खबर सह नहीं सके पिता, सदमें में शमशान घाट में तोड़ दिया मजलूम पिता ने दम, यूपी की दर्दनाक दास्तान
UP Crime News Ghazipur: गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को संजय राजभर की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी, देर शाम शमशान घाट पर बेटे का शव देखकर पिता ने दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 3:21 PM)
UP Crime News Ghazipur: यूपी के गाजीपुर में बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बेटे की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि सदमे में पिता ने दम तोड़ दिया पिता की चिता भी बेटे के साथ जला दी गई। गाजीपुर के नई बस्ती मोहल्ले में कल 18 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे घर में सोए एक संजय राजभर की हत्या कर दी गई थी। कत्ल के बाद जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिला था।
ADVERTISEMENT
शमशान घाट में तोड़ दिया मजलूम पिता ने दम
वीडियो में साफ दिखा कि घर में रखे सिल-बट्टे की पत्थर की सिल से संजय पर कई वार किए गए। इलाज के दौरान आज 19 अक्टूबर को संजय की मौत हो गई। गुरुवार देर शाम जब संजय का पार्थिव शरीर गाजीपुर के शमशान घाट पहुंचा तो चिता पर संजय राजभर के शरीर को लिटाते वक्त ही पिता जय मंगल राजभर बेहोश होकर शमशान में गिर पड़े। आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
बेटे के कत्ल का खौफनाक सदमा
जानकारी के मुताबिक संजय राजभर की उम्र 40 साल थी। संजय के घर में पत्नी व पांच बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। दरअसल 17 अक्टूबर की शाम को कोतवाली इलाके में रामलीला मेले के दौरान कुछ युवकों में झगड़ा हो गया था। जिसमे प्रदुम्न के चोटें आई थी। आरोप था कि संजय राजभर को नामजद किया गया था। आरोप है कि इसी मारपीट का बदला लेने के लिए तेजू और अन्य लोगों ने संजय की हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरा परिवार घर लॉक करके फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT