सहारनपुर में मामूली कहासुनी में गैंगस्टर' ने काटा युवक का गला, फरार आरोपी की तलाश में दबिशें जारी

UP Crime: सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में एक गैंगस्टर ने मंगलवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 11:35 PM)

follow google news

UP Crime News: सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक गिरोहबंद अपराधी (गैंगस्टर) ने मंगलवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र में मोहल्ला पीपलतला निवासी सावेज (32) की मामूली कहासुनी के दौरान क्षेत्र के गैंगस्टर मुतंजिर ने चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा।

जैन ने बताया कि परिजन उसे अस्‍पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार सावेज के शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है। उन्‍होंने बताया कि हत्‍या के बाद आरोपी फरार हो गया तथा पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp