सहारनपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, केस दर्ज

UP Crime News: सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

10 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 10 2023 9:00 PM)

follow google news

UP Crime News: सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके के एक गांव में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि विगत छह जून को उसकी पत्नी और 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी, उसी रात करीब 11 बजे गांव के ही एक युवक सुफियान ने फोन करके उसकी बेटी को घर से बाहर बुलाया, जहां उसका साथी शाहरुख भी बाइक लेकर खड़ा था। 

व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दोनों ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जैन ने तहरीर के हवाले से बताया कि किशोरी इस घटना के बाद दो दिनों तक गुमसुम रही लेकिन बाद में उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिये भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp