फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव को फेंका
Firozabad Husband Murder: पत्नी ने प्रमी संग मिलकर की अपने पति की हत्या. वजह सुन के हो जाएंगे हैरान.
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
22 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 22 2023 7:33 PM)
UP Murder News: मामला है फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके के बिल्टीगढ़ गांव का है. जहां पत्नी शशि ने अपने ही पति विषमवीर को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल शशि का गांव के रहने वाले जितेन्द्र के साथ अवैध संबंध था. जब इसकी सूचना पति को लगी तो शशि और उसके प्रेमी ने विषमवीर को मारने के लिए साजिश रची।
ADVERTISEMENT
पुलिस से बचने के लिए पत्नी ने अपनाए कई तरीके
पुलिस के अनुसार विषमवीर 3 जुलाई से ही लापता थे लेकिन शशि ने विषमवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 दिन बाद 9 जुलाई को लिखवाई. पुलिस ने जब विषम की तलाश शुरू की तो उसका शव थाना नारखी क्षेत्र में पड़ा मिला. पुलिस जांच पड़ताल करती है तो पता चलता है की पत्नी का गांव में किसी के साथ अवैध संबंध है. पुलिस कि पूछताछ में पहले वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती है लेकिन जब वहीं पुलिस शक्ति से पूछताछ करती है तो सबकुछ साफ हो जाता है की पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है.
पति बना प्यार में रोड़ा इसलिए उतार दी मौत के घाट
हत्याकांड की साजिश इसलिए रची गई क्योंकि विषमवीर को जब अपनी पत्नी के करतूत के बारे में पता चला तो वो शशि पर गुस्सा होने लगा .जिस से परेशान होकर पत्नी ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए अपने 3 साथियों संग मारने का प्लान बनाया. जिनमें पत्नी शशि, जितेन्द्र, गुलशन,हिमान्शु शामिल है. पुलिस ने बताया की इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Note: ये खबर क्राइम तक के साथ इंर्टशिप कर रहीं काजल पाठक ने पब्लिश की है.
ADVERTISEMENT