यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या, ट्यूबवेल पर मिली गोलियों से छलनी लाश

UP Crime News Murder: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 2:15 PM)

follow google news

UP Crime News Murder: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसरों ने बताया कि यह वारदात बृहस्पतिवार रात तितावी थाना क्षेत्र के नूनाखेड़ी गांव की है। 

गोली मारकर किसान की हत्या

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान समरपाल के रूप में हुई है। किसान समरपाल की उम्र करीब 45 साल थी। तितावी थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि समरपाल कल अपने खेत पर गये थे और शाम तक घर नहीं लौटे। परिजन बहुच परेशान थे। तलाश की ही जा रही थी कि देर रात उनका शव ट्यूबवेल के पास मिला।

ट्यूबवेल के पास मिली लाश

तितावी थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि किसान समरपाल के शरीर पर गोली लगने से घाव के निशान मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp