UP Crime: जिले के यमुना नगर में मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरगड़ में एक बुआ ने अपने दो मासूम भतीजों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है । उन्होंने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरगड़ गांव में बुआ पूजा ने अपने भतीजों- तीन वर्षीय अभी और छह वर्षीय लकी की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक, आरोपी महिला पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और घटना के बाद वह घर से भाग गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।
यूपी के प्रयागराज में डबल मर्डर, बुआ ने दो भतीजों की डंडे से पीटकर हत्या की
UP Crime: यमुना नगर में मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरगड़ में एक बुआ ने अपने दो मासूम भतीजों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 20 2024 1:25 PM)
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT