जज साहब के सामने यूं गिड़गिड़ाने लगा बाहुबली मुख्तार अंसारी, डरा हुआ मुख्तार बोला मैं बीमार हूं, जेल में नहीं मिल रहा इलाज

UP MUKHTAR ANSARI CRYING: मुख्तार बेहद थका हुआ और बीमार दिख रहा था। आवाज में वो पहले जैसा खम नहीं था। कमजोर आवाज में जज साहब से मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं।

जांच जारी

जांच जारी

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 2:20 PM)

follow google news

बाराबंकी से रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट

UP MUKHTAR ANSARI CRYING: यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़े केस की सुनवाई लगातार जारी है। ताजा सुनवाई फर्जी एंबुलेंस केस मं हुई। सुनवाई के दौरान डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल से सीधा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। इस दौरान मुख्तार बेहद थका हुआ और बीमार दिख रहा था। आवाज में वो पहले जैसा खम नहीं था। कमजोर आवाज में जज साहब से मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं जेल में इलाज भी नहीं मिल रहा है। आप ही दया कीजिए हमारा इलाजा करवा दीजिए। 

मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं 

मुख्तार की इस गुजारिश के बाद जज कमलकांत श्रीवास्तव ने कहा कि आप अपने वकील के जरिए इलाज के लिए प्रार्थनापत्र दीजिए। अब इस केस में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि बाराबंकी जिले में फर्जी एंबुलेंस केस में मुख्तार समेत 12 आरोपी है। जिसका ट्रायल चल रहा है।   

आप ही दया कीजिए हमारा इलाजा करवा दीजिए

गौरतब है कि हाल में मुख्तार के एक अन्य केस में वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई थी। जिसपर अब 26 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस में एमपी एमएलए कोर्ट में लंबी बहस के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने 26 अक्टूबर को फैसले की तारीख रिजर्व कर दिया है, अब कोर्ट आगामी 26 अक्टूबर को अंसारी पर फैसला सुनाएगी। 

 गैंगस्टर केस में 26 अक्टूबर को आएगा फैसला

बीते साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्दाबाद थाने में मीर हसन की हत्या के प्रयास के मुकदमें के आधार पर मुख्तार अंसारी पर गैंग चार्ट बनाकर साल 2010 में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था, 14 साल पुराने इस केस में आज बहस हुई, और जज साहब ने दोनों पक्षों को सुनकर पत्रावली पर फैसले की तिथि 26 अक्टूबर अंकित कर दिया है। 

    follow google newsfollow whatsapp