मिर्जापुर में चौकाने वाला हत्याकांड, प्रेमी से कहा मेरे पति को गोली मार दो! प्रेमी बोला ‘काम हो गया’

UP Husband Murder: गोली मार कर हत्या कराने के बाद पत्नी ने प्रेमी को फोन कर पूछा काम हुआ तो प्रेमी ने जबाब दिया हां काम हो गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 8:15 PM)

follow google news

मिर्जापुर से सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

UP Husband Murder: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में अदलहाट में हरिश्चंद्र विश्वकर्मा हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस ने पति की हत्या में शामिल कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ है कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी इलाके में 14 जुलाई 2023 को वेल्डिंग का काम कर घर वापस लौट रहे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। हरिश्च्द्र का शव नहर के पटरी के किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 

बीवी ने रची कत्ल की साजिश

हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को अहम कामयाबी मिली जब पुलिस ने मृतक की पत्नी के पूछताछ किया तो हत्या की उलझी दास्तांन सुलझ गयी। पुलिस के मुताबिक मृतक हरिश्चन्द्र की पत्नी रीता देवी चार महीने पहले ऑटो घर आ रही थी। ऑटो में बातचीत के दौरान चालक सतीश सिंह से प्रेम हो गया। दोनो ने नंबर का आदान प्रदान किया बाते भी करने लगे। इस बीच प्रेम और बढ़ा तो मेल मुलाकात भी दोनों कि होने लगी। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी हरिश्चन्द्र को हो गयी। वह पत्नी को प्रेमी से मिलने के रोक टोक करने लगा। दोनो ने प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 

प्रेमी ने प्रेमिका से कहा काम हो गया

इस हत्याकांड की पूरी साजिश पत्नी और प्रेमी ने मिल कर रची। हरिश्चन्द्र जब कटका में बेल्डिंग का काम करने गया था। उस दिन आने में उसे रात हो गयी। पत्नी रीता देवी उसे फोन कर आने का समय पूछा तो उसने समय बता दिया। इसके बाद उसने फोन कर प्रेमी को पति के आने का समय बताया। प्रेमी सतीश सिंह अपने एक अन्य साथी परदेशी साहनी पहले से ही डेहरी और परसुरामपुर के बीच नहर पर घात लगा कर बैठे थे। जब कटका से बेल्डिंग का काम करके ढाई बजे रात को हरिश्चन्द्र वापस मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।तो दोनो ने पीछे से गर्दन में गोली मार कर हत्या कर दी। 

हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद 

हत्या के बाद सुबह पांच बजे पत्नी ने अपने प्रेमी सतीश सिंह को फोन कर काम होने के बारे में पूछा तो प्रेमी ने जबाब दिया कि हां काम हो गया है। पुलिस ने जांच के दौरान हरिशचंद्र की पत्नी के कॉल डिटेल्स निकाले तो कत्ल का राज खुलता चला गया। पुलिस ने पत्नी रीता देवी प्रेमी सतीश सिंह और साथी परदेशी साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp