यूपी के आज़मगढ़ में सैर पर निकले व्यापारी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी से कातिलों की तलाश

UP Crime: आजमगढ़ जिले में बुधवार तड़के बदमाशों ने सैर के लिये निकले एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 5:40 PM)

follow google news

UP Crime News: आजमगढ़ जिले में बुधवार तड़के बदमाशों ने सैर के लिये निकले एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में कारोबारी अजय कुमार मोदनवाल (61) प्रात: टहलने निकले थे, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक चौराहे के पास उन्हें गोली मार दी।

मार्निंग वॉक के दौरान मारी गोली

आर्य के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उनके मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे और अब सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है।

तमंचा छोड़कर भागे बदमाश

आर्य ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य संकलन के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। उनके अनुसार मौके से एक तमंचा बरामद किया गया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मोदनवाल की शाहगढ़ बाजार में ही दुकान है और वहीं पर उनका घर भी है। पुलिस के अनुसार मोदनलाल शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम भी करते थे। वह रोज की तरह आज भी सुबह टहलने निकले थे।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp