UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी इलाके में भाई ने चचेरे भाई की हत्या कर दी। दरअसल देवर ने भाभी को गाली दे दी। इसी बात पर भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश बहादुर ने बुधवार को बताया कि थाना जानी क्षेत्र के बाफर गांव निवासी विनीत उर्फ रानू (35) पुत्र जयचंद्र की उसी के चचेरे भाई मोहित ने मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी।
देवर ने भाभी से की गंदी बात, तैश में भाई ने चचेरे भाई को गोली से उड़ा दिया, शराबखोरी के बाद मर्डर
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के जानी इलाके में एक शख्स ने पत्नी को गाली देने पर अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 7:50 PM)
भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या की
ADVERTISEMENT
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विनीत गांव के एक फार्म हाउस पर चौकीदार के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उसके ताऊ ओमपाल का बेटा मोहित उर्फ मेहकी फार्म पर विनीत से मिलने आया था, दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी।
साथ में शराब पी और गोली मारी
उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद मोहित अपनी मोटरसाइकिल से विनीत को घर ले गया, इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहादुर ने बताया कि शराब के नशे में विनीत ने मोहित की पत्नी के लिए कुछ अपशब्द बोल दिये। इस बात से तैश में आये मोहित ने विनीत की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी और घटना के बाद आरोपी भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT