UP Crime News: शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के तेंदुलिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मुकेश यादव (30) और उसके छोटे भाई की साली रमा यादव (21) ने कमरे में खुद को बंद करके स्वयं को गोली मार ली है।
यूपी के शाहजहांपुर में इश्क का खूनी अंत, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली और फिर खुद भी दे दी जान
UP Crime: शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
05 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 5 2023 1:50 PM)
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो उसे वहां रमा मृत अवस्था में मिली जबकि मुकेश मरणासन्न हालत में था। उन्होंने बताया कि मुकेश को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मीणा ने बताया कि दोनों के गोली लगी थी।
ADVERTISEMENT
मृतकों के परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय घर के बाकी सदस्य शादी समारोह में गए थे। मीणा ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के हवाले से कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT