सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झण्डा लगाया, हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया, आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News: बरेली में सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पाकिस्तानी झण्डा लगाकर हिन्दू धर्म को अपमानित करने वाला वीडियो पोस्ट सामने आया।

जांच जारी

जांच जारी

22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 6:35 PM)

follow google news

UP Crime News: बरेली जिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। ये सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पाकिस्तानी झण्डा लगाकर हिन्दू धर्म को अपमानित करने वाला वीडियो पोस्ट कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। 

हिन्दू धर्म को अपमानित करने वाला वीडियो

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इज्जत नगर क्षेत्र के धौरेरा माफी इलाके के रहने वाले बुन्दन अली के विरूद्ध सोनू पाठक नाम के व्यक्ति की तहरीर पर मामला दर्ज करके उसे डेलापीर मण्डी गेट के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया गया है।

पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल

बरेली के पुलिस अफसरों ने बताया कि बुंदन अली पर आरोप है कि वह फेसबुक पर पाकिस्तानी झण्डा लगाकर हिन्दू धर्म को अपमानित करने वाला वीडियो पोस्ट कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरुरत पड़ी तो आरोपी का मोबाइल जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp