बरेली में आधी रात को चोरों का खूनी तांडव, बदमाशों ने पीछा कर रहे किसान को मारी गोली, मौके पर मौत

UP Crime News: बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पीछा करने पर चोरों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी, रात 1 बजे चोरों ने किया तांडव।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 6:15 PM)

follow google news

UP Crime News: बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पीछा करने पर चोरों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे नवाबगंज के हरदुआ गौटिया गांव में किसान वीरेन्द्र (65) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी। उनके अनुसार परिवार की तरफ से तहरीर लेकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। 

गोली मारकर एक किसान की हत्या

वैसे इस बारे में जब परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी से भी रंजिश से इनकार किया है। वीरेंद्र के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात लगभग एक बजे के समय उनके दरवाजे पर कुछ आहट हुई जिसके बाद वीरेंद्र ने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से किसान पर गोली चला दी। 

चोरों का पीछा किया तो मिली मौत

इस घटना की सूचना मिलने पर पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोर किसान के जानवरों को चुराने की योजना बना रहे थे। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया वे संख्या में चार बताए जा रहे हैं। इससे पहले आसपास में पशु चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अंदेशा है कि पशु चोरों ने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp