बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
पड़ोस की भाभी से बनाए नाजायज़ रिश्ते, भाभी फंसी तो प्रेमी के खिलाफ रच दी खौफनाक साजिश, भाभी का डबल गेम
UP Crime: पूछताछ में पता चला कि अरुणश का पास में रहने वाली एक युवती से मिलना जुलना था, ये युवती शादीशुदा थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 9:05 PM)
UP Murder News: यूपी के बांदा में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां लव सेक्स और धोखे की अजीब कहानी सामने आई है। इस बार धोखा प्रेमी ने नहीं दिया बल्कि धोखा पड़ोस की भाभी ने प्रेमी को दिया है। इस खौफनाक साजिश की पहली कड़ी खौफनाक अंदाज में शुरु होती है। यूपी के बांदा जिले में 10 दिसंबर की रात पुलिस को सरकारी स्कूल कैंपस में एक युवक की लाश मिलने की खबर मिलती है।
ADVERTISEMENT
लव सेक्स और धोखे की अजीब कहानी
मौका ए वारदात पर बबेरू कोतवाली के कोतवाल मय लाव लश्कर के पहुंच जाते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है। जांच में पता चलता है कि मरने वाले का नाम अरुणेश है जो कि बांदा की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याय गांव का रहने वाला था। पुलिस को शव की हालत देखकर समझते देर ना लगी कि अरुणेश की हत्या की गई है। पुलिस के शक पर अरुणशे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मुहर लगा दी। रिपोर्ट में पता चला कि अरुणेश को गला दबाकर मारा गया है।
भाभी का डबल गेम
अब बारी थी ये पता लगाने की कि अरुणेश का कातिल कौन है। लिहाजा पुलिस ने अरुणेश के परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अरुणश का पास में रहने वाली एक युवती से मिलना जुलना था। ये युवती शादीशुदा थी और अरुणेश युवती को भाभी कहता था। पुलिस ने भाभी पर शक को पुख्ता करने के लिए अरुणेश के मोबाइल डीटेल्स खंगाले तो शक यकीन में बदल गया। पुलिस को पता चला कि हत्या से पहले भाभी से अरुणेश की बात हो रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर युवती को हिरासत मे ले लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
भाभी ने भैया के साथ मिलकर मार डाला
युवती ने बताया कि उसके अरुणेश से कई महीनों से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी युवती के पति को हो गई थी। पति अरुणेश को जान से मार देना चाहता था लिहाजा पति ने पत्नी को साजिश में शामिल किया। प्लान के मुताबिक भाभी ने 10 दिसंबर को अरुणेश को रात में मिलने के बहाने स्कूल के पास बुलाया। वहां युवती का पति पहले से मौजूद था जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने गला घोंटकर अरुणेश की हत्या कर दी। शव जूनियर स्कूल के अंदर ठिकाने लगा दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT