UP Crime News: जिले में एक महिला ने अपने पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सोहरियावां गांव निवासी बजरंगी (23) की शादी दो साल पहले बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के भागीरथपुरवा गांव की रहने वाली कविता (21) से हुई थी। उन्होंने बताया कि कविता इन दिनों अपने मायके में थी जहां रविवार को उसके मोबाइल पर पति का मैसेज आया कि 'मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप हैं।' बाद में खबर आई कि बजरंगी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप, ये कहकर बेटे ने की खुदकुशी, आत्महत्या की खबर सुनकर पत्नी ने भी लगाई फांसी
UP Crime News: जिले में एक महिला ने अपने पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
18 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 18 2023 9:35 PM)
पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में फांसी लगा ली
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति की आत्महत्या की खबर मिलने से क्षुब्ध कविता ने रात में ही घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कविता के पिता उमेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘हमने अपनी लड़की की शादी सोहरियावां गांव में की थी। वह अपने सास-ससुर से काफी परेशान रहती थी और इसी वजह से मेरे दामाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी खबर मेरी बेटी को हुई तो उसने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।'
मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दोनों जगह पहुंचकर पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या से पूर्व पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजा था जिसमें उसने अपने परिवार को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT