UP Crime News: बागपत में कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि बुधवार को निरोजपुर गुर्जर गांव में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ (45) की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने यूसुफ को तीन गोलियां मारीं। कातिल बेहद इत्मीनान में थे उनहोने एक गोली सिर में और दो गोलियां सीनें में मार कर फरार हो गए।
शूटर्स ने चाय मंगवाई, पिस्टल निकाली और दिन दहाड़े सपा नेता के भाई को गोलियों से भून दिया, बागपत में प्रापर्टी डीलर की हत्या
UP Crime: बागपत में कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतक का भाई सपा का युवा जिलाध्यक्ष है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 28 2024 8:40 PM)
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT
बागपत जिले में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ आज सुबह अपने ऑफिस में बैठे थे। कुछ बदमाश आए। सीने में तीन गोलियां मारकर चले गए। यूसुफ के भाई समाजवादी पार्टी (युवा) के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंह ने बताया कि निरोजपुर गांव का रहने वाला यूसुफ घटना के समय अपने कार्यालय से बाहर निकल रहा था।
सपा नेता के प्रॉपर्टी डीलर भाई की हत्या
उनके मुताबिक, यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटी तथा हमलावर घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से भाग गए। सिंह ने कहा, “हम हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में जांच की जा रही है।” जानकारी के मुताबिक सपा के युवा जिलाध्यक्ष काला विधुड़ी का भाई युसुफ गांव निवाड़ा मे ही प्रॉपर्टी का काम करता था। गांव में ही दफ्तर बना रखा था।
हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
जानकारी के मुताबिक यूसुफ तीन भाई हैं जिनमें काला और कोकब हैं। यूसुफ शादीशुदा था। उसकी चार बेटियां और एक बेटा हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यूसुफ पर जानलेवा हमला किया गया था। बुधवार की सुबह यूसुफ घर पर यही बोलकर गया था कि किसी जमीन का सौदा होना है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT