UP Crime News : नोएडा में पिता के डांटने से नाराज छात्रा ने जान दी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पिता के डांटने से नाराज छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 पिता के डांटने से नाराज छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर जान दी

पिता के डांटने से नाराज छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर जान दी

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 3:00 PM)

follow google news

UP News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पिता के डांटने से नाराज छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सूरजपुर इलाके की संतराम कॉलोनी की है।

सूरजपुर थाने के उप-निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि संतराम कॉलोनी में 16 वर्षीय एक छात्रा ने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी है।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि छात्रा अपने पिता द्वारा डांटने से नाराज थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या वाकई इसके पीछे पिता की डांट वजह है या फिर कुछ और, इसकी जांच जारी है। 

पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp