UP Crime News : बलिया में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने फंदे से लटककर खुदकुशी की

बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 1:46 PM)

follow google news

UP Crime News : बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी नीतू से रात में विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर उसने अपना कमरा बंद करके खुदकुशी कर ली। 

पुलिस ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में मंगलवार देर रात सती राम यादव (32) ने अपने घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी नीतू अपनी तीन बेटियों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। बुधवार को यादव के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। नीतू ने जब खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो उसने अपने पति को फंदे से लटकता पाया।

उन्होंने बताया कि यादव के भाई रामभवन यादव ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि यादव का अपनी पत्नी नीतू से रात में विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर उसने अपना कमरा बंद करके खुदकुशी कर ली। यादव मुंबई में काम करता था और घटना के तीन दिन पहले ही घर लौटा था।

PTI

    follow google newsfollow whatsapp