प्रयागराज में पितृ विसर्जन करने जा रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, सिर में मारी गोली, कातिल फरार

UP MURDER NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 14 2023 10:05 PM)

follow google news

UP MURDER NEWS: यूपी के प्रयागराज में कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में शनिवार सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे।

गोली सत्यपाल के सिर में लगी

झूंसी थाने के प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि छतनाग में सत्यपाल भारतीय (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गोली सत्यपाल के सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने पूछताछ में पाया कि सत्यपाल को उसके पट्टीदार शिव कुमार उर्फ ननका भारतीय ने गोली मारी है।

कातिल की तलाश में पुलिस 

पुलिस के मुताबिक और ननका घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ननका की मोटरसाइकिल पड़ी हुई पाई गई। सिंह के अनुसार, मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp