UP Crime News: नए साल के जश्न (New Year Celebration) में जहां सारा देश-दुनिया खुशियों में डूबी थी। वहीं लखनऊ के नजदीक कानपुर (Kanpur) में एक युवक का बेरहमी से कत्ल (Murder) कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने निकले एक युवक की रात में हत्या कर दी गई। युवक की लाश अर्धनग्न अवस्था में रोड के किनारे फेंक दी गई।
UP Crime: नए साल के जश्न में मेडिकल छात्र की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश
Kanpur Murder: कानपुर में नए साल का जश्न मनाने गए मेडिकल छात्र की हत्या करके कातिलों ने लाश को रोड किनारे फेक दिया, अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
ADVERTISEMENT
02 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कानपुर के गोवा गार्डन के संजय यादव के तौर पर हुई है। संजय यादव एक मेडिकल कॉलेज में बी फार्मा का छात्र था। 21 साल के संजय यादव के पिता और भाई पुलिस विभाग में तैनात हैं।
ADVERTISEMENT
संजय नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसम्बर को रात में दोस्तों की पार्टी में शामिल होने को निकला था लेकिन नए साल की पहली सुबह को ही उसकी लाश वंदना इलाके के रोड किनारे पड़ी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि संजय की हत्या करके उसको सड़क के किनारे फेंका गया था उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस हैरान थी कि आखिर क्या वजह है कि संजय के शरीर पर कोई भी कपड़े नहीं थे। उसके जूते भी उसके शरीर के पास में ही पड़े हुए थे। ऐसा लग रहा था कि संजय की हत्या कहीं और की गई और लाश को वंदना इलाके में ठिकाने लगा दिया गया।
आशंका जताई जा रही है किसी पार्टी में शामिल होने के बाद संजय की हत्या कर दी गई। एसीपी विकास पांडे का कहना है छात्र की हत्या के एफआईआर लिखी गई है कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूछताछ करके मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
ADVERTISEMENT