UP Crime: दिनदहाड़े हत्या की सनसनीखेज दास्तां, पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर बांका और पेचकस से गोद डाला और बोलेरो से रौंद डाला

UP Double Murder: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा सामने आया है। यहां चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े डबल मर्डर को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। खुलासा है कि पहले बाइक को बोलेरे गाड़ी से टक्क

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

23 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 23 2023 9:50 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात में दो लोगों को चुनावी रंजिश की वजह से मारडाला गया। जबकि एक युवक घायल हो गया। वारदात की इत्तेला मिलने के बाद इलाके के आला पुलिस अफसरों ने मौके पर दबिश दी और पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर छानबीन का सिलसिला शुरू कर दिया। 

बताया जा रहा है कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में एक बलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर दिखने वाला ये एक आम हादसा जैसा था लेकिन थोड़ी ही देर में मंजर बदल गया। गाड़ी की टक्कर के बाद जैसे ही बाइक गिरी तो बलेरो में बैठे सवार लोगों ने बांका और पेचकस लेकर उन पर हमला भी बोल दिया...पहले तो तीनों को जमकर पेचकस और बांका से जख्म पहुँचाए और फिर तीनों के ऊपर बलेरो गाड़ी चढ़ा दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने तीनों को सड़क किनारे खाई में भी फेंका और मौके से फरार हो गए। 

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस में तीन घायलों में से दो की तो मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक ये वारदात मझिला थाने के पारा गांव के रहने वाले अमित शुक्ला और उनके साथियों के साथ घटी। असल में पेशे से वकील अमित शुक्ला बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के भतीजे रमाकांत कुशवाहा और उसी गांव के संतोष कुशवाहा के साथ टोंडरपुर गए हुए थे। तीनों को ब्लॉक मुख्यालय में सरकारी काम था। काम निबटाने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही ये तोनो चठिया पुल के आगे गौटिया गांव के पास पहुँचे तभी एक बलेरो गाडी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। और जैसे ही तीनों बाइक सवार गिरे उन पर बांका और पेचकस से हमला कर दिया। इसके बाद तीनों को बोलेरो गाड़ी से कुचलकर तीनों जख्मियों को खाई में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। 

इस हमले के बाद वकील अमित शुक्ल और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई जबकि संतोष बुरी तरह से जख्मी हो गया। लेकिन जैसे ही इस वारदात का खुलासा पुलिस तक पहुँचा, चारो तरफ हड़कंप मच गया। वारदात के बारे में इत्तेला मिलते ही पूरा पुलिस महकमा मौके पर जा पहुंचा। सबसे पहले तो घायल संतोष को अस्पताल में भरती करवाया और फिर चश्मदीद के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपियो को पकड़ने के लिए छापामारी भी की। 

इसी बीच अमित शुक्ल के भाई प्रदीप शुक्ल ने बताया कि ये वारदात चुनावी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है। प्रदीप के मुताबिक इस वारदात के पीछे बड़े सिंह, राजाबाबू, नीरज और छोटक्के का हाथ हो सकता है। क्योंकि इन्हीं लोगों ने प्रधानी के चुनाव के वक्त देख लेने और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 

    follow google newsfollow whatsapp