UP Crime: इटावा में बस चालक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, सदमें में परिवार

Etawah Crime: जानकारी के मुताबिक जिस ट्रेवेल एजेंसी के चालक की हत्या की गई है वो भाजपा नेता की है, मृतक के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं।

CrimeTak

30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Crime News: इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तड़के एक निजी बस ड्राइवर (Bus Driver) मुकेश तिवारी की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई। 38 साल के मुकेश दिल्ली  से बस वापस लेकर इटावा पहुंचे थे। बस में मुकेश के बड़े भाई भी बस में मौजूद थे उन्होने मुकेश को हर्षवर्धन होटल के बहार उतार दिया था।

बस से उतर कर मुकेश अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों  ने उन्हे गोली मार दी। इस फायरिंग में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मुकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भी उन्हे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का  फॉरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया है। वारदात बड़ी थी लिहाजा जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की दो टीमें हत्या करने वाले अज्ञात हमलावरों और कत्ल के पीछे की वजहों का पता लगाने पर जुटी हुई है।

मृतक मुकेश के बड़े भाई चंद्रप्रकाश ने बताया कि गुड़गांव से वापस आकर होटल हर्षवर्धन पर मैने सुबह बस से उनको उतार कर घर के लिए भेज दिया था जबकि वो  बस को लेकर औरैया  के लिए रवाना हो गए थे। तभी रास्ते में उन्हे फोन आया कि किसी ने छोटे भाई मुकेश को गोली मार दी है। मुकेश के भाई नें पुलिस को बताया कि उनका या परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था। दोनों भाई ड्राइवर हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 5:00 बजे की घटना बताई जा रही है। मुकेश तिवारी प्राइवेट बस चलाते थे दिल्ली की तरफ से यह वापस लौटे थे यह किराए के मकान में रहते हैं और यह वापस घर की ओर जा रहे थे तभी गली में घटना हुई है सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है कुछ सुराग मिले हैं आगे इसकी तफ्तीश कर रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp