UP Crime News: गौतम बुध नगर पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Operation) के दौरान दो चीनी नागरिकों (Chinese-Nationals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह चीनी नागरिक ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड कर गूरो मीडिया ऐप के जरिए भारतीय लोगों को प्रलोभन देकर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे। ये आरोपी ठगी की 100 करोड़ से ज्यादा की रकम ऑनलाइन चीन के 14 बैंक खातों में भेज चुके हैं।
UP Crime: चाइनीज़ नागरिकों का नोएडा में ठगी सिंडिकेट, ठगी के 100 करोड़ चीन के 14 बैंक खातों में भेजे
Noida Chinese Fraud: Noida: मीडिया ऐप से लाखों की ठगी करने वाले दो चाइनीज़ नागरिक गिरफ़्तार किए गए हैं, भारी मात्रा में चीनी, कोरीयन और कम्बोडियन करेंसी बरामद हुई है।
ADVERTISEMENT
17 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
दोनों आरोपियों को ग्रेटर नोएडा के सनहेवन होटल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने हिंदुस्तान में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और विभिन्न खातों से लाखों रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में फ़ेंग चेंजिन को गिरफ्तार किया है जो की Guangxi, China का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी हुवांग कुआन भी Guangxi China का ही रहने वाला है।
ADVERTISEMENT
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 96 एक्टिवेट सिम कार्ड 70 इन एक्टिव सिम कार्ड, दो लैपटॉप, टैबलेट मोबाइल फोन, गौरो मीडिया के 76 पंपलेट दो पासपोर्ट के अलावा भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक की डिटेल्स मिले हैं। इन आरोपियों के कब्जे से चाइनीज़ करेंसी युवान भी बरामद की गई है इनके कब्जे से 10 हजार कोरियन करेंसी भी बरामद की गई है।
इन दोनों आरोपियों से स्पेशल टास्क फोर्स और नोएडा पुलिस गहरी पूछताछ कर रही है इनके पास से 10 हज़ार कोरियन करेंसी के अलावा 5000 कंबोडियन करंसी भी बरामद की गई है। इन आरोपियों के बताए गए हुए कई ठिकानों पर एसटीएफ और नोएडा पुलिस की टीमें इनके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इन दोनों विदेशी जालसाजों के तार बीते 11 जून को नेपाल बार्डर पर बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र में एसएसबी ने दो चीनी नागरिकों लु लैंग और तो यूं हेलंग से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT