UP Crime : बाराबंकी में भाजपा नेता के भाई की हत्या

UP Crime : बाराबंकी में भाजपा नेता के भाई की हत्या

CrimeTak

12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Crime news : बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में एक स्थानीय भाजपा नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सराय चंदेल गांव निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार चंदेल (45) बुधवार रात खेत में सिंचाई के लिये गये थे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चंदेल का शव खेत मे मिला।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि चंदेल के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या की गयी है।

सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश स्थानीय भाजपा नेता अवधेश सिंह चंदेल के भाई थे। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp