UP Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मस्जिद का सेवादार निकला कातिल

Husband Murder: पति का कत्ल की साजिश रचने वाली पत्नी ही निकली, जिसने अपने प्रेमी और पड़ोसी मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पति का कत्ल करा दिया।

CrimeTak

18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Wife Killed Husband: यूपी के बहराइच जिले में में सनसनीखेज अधिवक्ता (Advocate) हत्याकांड (Murder Case) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार मृतक अधिवक्ता की पत्नी (Wife) ही निकली जिसने अपने प्रेमी और पड़ोसी मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) और उसके एक अन्य साथी मस्जिद के ही इमाम के साथ मिलकर पति का कत्ल करा दिया था।

 
गौरतलब है की बीती 15/16 अक्टूबर की रात अपने घर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे अधिवक्ता इंतजारुल हक़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। सुबह पुलिस को मृतक की पत्नी ने सूचना पर मौका ए वारदात का मुआयनवा किया और जांच शुरु कर दी थी। चूंकि कत्ल घर में हुआ था और घऱ में छोटे बच्चों के अलावा मृतक की बीवी ही मौजूद थी लिहाजा पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पर ही जा रही थी।

जिसके बाद उसकी पत्नी के फोन काल डिटेल वा उसमें मिली रिकार्डिंग से पुलिस हत्यारों तक जा पहुंची। जिसके बाद बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल सलारगंज के जमील कालोनी में मृतक वकील इंतजारुल हक अपनी पत्नी नुसरत जहां और अपने दो बच्चों के साथ रहते थे।

इंतजारुल बहराइच के दीवानी न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। लेकिन उनके घर में उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले पड़ोस की मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) नदीम अहमद आता जाता था। नदीम की नजदीकियां धीरे धीरे उनकी बीवी नुसरत जहां से बढ़ गई। ये बात जब इंतजारुल को पता चली तो पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगे।

समय बीतने के साथ नुसरत अपने प्रेमी नदीम के प्रेम में इस तरह पागल हुई की उसे न ही अपने मासूम बच्चों का ख्याल रहा और न ही बेपनाह मोहब्बत करने वाले शौहर इंतजारूल का। पुलिस की मानें तो नुसरत ने अपने प्रेमी नदीम को यहां तक कह डाला था की वो उसके शौहर को रास्ते से हटा दो जिससे वो दोनो साथ रह सकें। आखिरकार बीती 15/16 अक्टूबर की रात नुसरत के इशारे पर नदीम अपने साथी एक अन्य साथी मस्जिद के इमाम दाऊद के साथ घर की दीवार फांद कर इंतजारुल के घर में दाखिल हो गए।

दोनों ने घर सो रहे इंतजारुल हक का बेरहमी से कत्ल कर दिया और आला ए कत्ल के साथ खून से सने कपड़े घटना स्थल से काफी दूर एक नाले में फेंक दिए। वो इस बात से बखबर थे कि खून से सने कपड़े फेंकते समय उनकी तस्वीरें नाले के सामने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने इंतजारुल की पत्नी उसके प्रेमी नदीम अहमद और दोस्त दाऊद उर्फ यासीन को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp