UP AZAM KHAN NEWS: सपा के क़द्दावर नेता आजम खान सीतापुर की जेल में बंद है उन्हें फर्जी मार्कशीट मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है। खबर आई थी कि कांग्रेस के नेता सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने गए हैं। अजय राय आजम खान से मिलना चाहते थे लेकिन जेल में बंद आजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया और अजय राय को खाली हाथी वापस आना पड़ा।
कांग्रेस नेता अजय राय से नहीं मिले आजम खान, जेल से बैरंग लौटे अजय राय, जेल में ये कैसा खेल?
UP JAIL AZAM KHAN: अजय राय का कहना है कि प्रशासन के दबाव में उन्हें आजम खान से मिलने नहीं दिया गया वह इसलिए मिलने आए थे क्योंकि आजम खान के ऊपर अन्याय किया जा रहा है
ADVERTISEMENT
Photo
27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 8:40 AM)
जेल में ये कैसा खेल
ADVERTISEMENT
कई जानकार इसे पॉलीटिकल स्टंट भी मान रहे हैं। अजय राय का कहना है कि प्रशासन के दबाव में उन्हें आजम खान से मिलने नहीं दिया गया वह इसलिए मिलने आए थे क्योंकि आजम खान के ऊपर अन्याय किया जा रहा है। उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। ग़ौरतलब है इससे पहले आजम खान के बेटे अजीब और उनकी बहन सीतापुर जेल में मिलने गई थी उन्होंने बाकायदा मुलाकात की थी।
आजम खान के ऊपर अन्याय किया जा रहा है
जेल अधिकारियों ने परिजनों से आजम खान की मुलाकात कराई थी। जेल नियमों के मुताबिक 15 दिन में किसी कैदी से दो बार मुलाकात की जा सकती है। यही वजह है कि परिवार के अलावा अजय राय को आजम खान से मुलाकात का मौका नहीं दिया गया। आपको बता दें कि आजम खान को पहले रामपुर जेल में रखा गया था उसके बाद उन्हें रामपुर जेल से सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई जेल में रखा गया है।
ADVERTISEMENT