UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना इलाके में दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी । पुलिस ने FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है हालांकि दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अनूपशहर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पूर्णिमा सिंह ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार देर रात कोतवाली अनूपशहर इलाके में हुई।
यूपी के बुलंदशहर में दोस्तों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की, दोनों आरोपी फरार
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना इलाके में दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 8:15 PM)
युवक की पीट-पीट कर हत्या
ADVERTISEMENT
कस्बा में ललित कुमार नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई सुनील भारती (32) के साथ दिनेश एवं अरविंद नामक व्यक्ति ने मारपीट की। उन्होंने बताया कि इस मारपीट के कारण सुनील भारती की मौत हो गई। सीओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह ज्ञात हुआ कि यह तीनों व्यक्ति आपस में बैठकर अक्सर शराब पिया करते थे।
साथ में पीते थे शराब
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT