UP CRIME: यूपी के हरदोई (Hardoi) में एक 15 साल के लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 15 साल के लड़के का शव (Deadbody) गेंहू के खेत में मिला. पीड़ित की दोनों आंखों पर चोट के निशान मिले, उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया. 15 साल के बेटे राजनाथ का शव उसके ही गेंहू के खेत में पड़ा मिला. किशोर की आंखे फोड़ कर निर्मम हत्या की गई थी. राजनाथ चार भाईयों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना पर एसपी समेत एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी.
UP CRIME: 15 साल के बच्चे की निकाली दोनों आंखे, हत्या करके खेत में फेंका
UP CRIME: हरदोई में 15 साल के बच्चे का शव गेंहू के खेत में मिला और उसकी आँख भी बाहर निकली हुई थी.
ADVERTISEMENT
Social Media
• 01:21 PM • 09 Mar 2023
ADVERTISEMENT
UP CRIME: होलिका दहन के बाद से ही राजनाथ गायब था. एसपी राजेश दिवेदी ने बताया कि गेंहू के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. राजनाथ होलिका दहन के वक्त देखा गया था लेकिन उसके बाद से वो नजर नहीं आया. और फिर उसका शव गेंहू के खेत में पड़ा मिला. घटना की जांच करने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT