UP Shocking Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज व दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसमें बॉयफ्रेंड के संग घूम रही लड़की को उसके भाई ने देख लिया। फिर क्या था बहन और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए भाई ने बहन के प्रेमी की बाइक का पीछा करना शुरु कर दिया। अब आलम ये था कि प्रेमी की बाइक आगे आगे और लड़की के भाई की बाइक पीछे पीछे दौड़ रही थी।
बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी गर्लफ्रेंड, भाई ने देखा तो प्रेमी ने खाई में कुदा दी बाईक, प्रेमिका की मौत
UP Crime News: दोनों बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी बीच बॉयफ्रेंड ने अपनी बाइक सड़क के किनारे खाई में कुदा दी।
ADVERTISEMENT
हादसे के बाद प्रेमी फरार
12 May 2023 (अपडेटेड: May 12 2023 1:12 PM)
दोनों बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी बीच बॉयफ्रेंड ने अपनी बाइक सड़क के किनारे खाई में कुदा दी। बाइक डिसबैलेंस हो गई और लड़की दूर जा गिरी। इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमी खुद बाइक से कूद के भाग गया।
ADVERTISEMENT
भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड का पीछा किया
बताया जा रहा है कि भाई ने जब अपनी बहन को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी पर घूमते हुए देखा तो बॉयफ्रेंड ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और सड़क के किनारे खाई में कूदा दी थी। दरअसल, बिजनौर के स्योहारा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाजार में घूम रही थी तभी भाई ने उसके देखा और उनका पीछा करने लगा।
प्रेमी हो गया फरार
बॉयफ्रेंड ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और वो अपना बैलेंस खो दिया। लिहाजा गाड़ी समेत खाई में कूद गया। बाईक से गिर जाने पर बहन की मौके पर ही मौत हो गई। बॉयफ्रेंड अभी फरार चल रहा है पुलिस मृतका के भाई से पूछताछ कर रही है।
NOTE- ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT